राजनांदगांव

स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता
07-Jan-2022 6:26 PM
स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। शासन निर्देश के अनुक्रम मेें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में नागरिक, एनजीओ, स्टार्ट अप कंपनी एवं विभिन्न नागरिक समूह द्वारा प्रविष्टिया आमंत्रित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गयी है।

स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने एवं शहर को स्वच्छ रखने नागरिकों के लिए शासन निर्देश पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शहर के नागरिक सहित एनजीओ, स्टार्ट अप कंपनी एवं विभिन्न नागरिक समूह भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि आपके पास भी गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन, जल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जीरो डंप (रेमिडिएशन ऑफ लेगेसी वेस्ट डंप साइट), डिजिटल सॉल्यूशन (फॉर रियल टाईम मॉनिटरिंग ऑफ आपरेशन ऑफ सेनिटेशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर) एवं उसकी निगरानी हेतु कोई समाधान टेक्नोलॉजी या एप हो तो चैलेज में भाग ले सकते हंै। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी  निर्धारित की गयी है। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने नगर निगम के प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी मो.नं. 99856 27077 एवं स्वच्छ भारत मिशन के पीआईयू देवेश साहू मो. नं. 96853 05551 से सम्पर्क कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news