रायपुर

कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क बांटे
07-Jan-2022 6:29 PM
कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 जनवरी। कोरोना के बढ़ते संकट और ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। व्यापक स्तर पर सुरक्षात्मक उपाय के तहत् स्कूलो में 15 वर्ष से ऊपर छात्र-छात्राओं का वेक्सीनेशन कार्य तेजी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। निगम क्षेत्र की स्कूलों में एवं शहर में विधायक अरुण वोरा ने पहल करते हुए जागरुता अभियान की शुरुवात की। उन्होने कहा कि लाईइलाज बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आमजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। द्रवित माध्यम से फैलने वाले संक्रमण से शहर व नागरिक सुरक्षित रहें। इसके लिए आवश्यक है मास्क का उपयोग।

इसी के तहत स्कूलों में मास्क वितरण का कार्य किया गया। जिसमें शहर के 13 स्कूलो के 1359 बच्चों में से शासकीय स्कूल पुलगांव, पोटिया, कसारीडीह, पोलसायपारा, दीपक नगर, मोहन नगर व इंदिरा मार्केट के बच्चों ने टीकाकरण करवाकर दिखाया उत्साह। अधिकांश पालको ने खुशी से बच्चों को वेक्सीन लगाने में सहमति दे रहे है। साथ ही संक्रमण के बढ़ते प्रक्रोप से बचाव हेतु सर्वजनिक स्थान व भीड़-भाड़ वाले जगहो से सावधान रहने की जरुरत है। मूलभूत आवश्यकता के निपटने के लिए निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय तेजी से कदम उठाने और इससे निपटने के लिए सामुदायिक भागीदारी अहम भूमिका है।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ऑब्जवेशन कक्ष का अवलोकन किया एवं सफलतम क्रियान्वयन के लिए स्कूल प्रबंधनो से चर्चा की और इस महाभियान को सफल बनाने अपील की। संक्रामक बीमारी से बचाव अभियान में मध्य ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, पार्षद दीपक साहू, राजेश शर्मा, हेमेश्वरी निषाद, सुरेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news