जशपुर

संक्रमण का खतरा, पैसे निकालने बैंक में लगी लंबी कतार
07-Jan-2022 6:43 PM
संक्रमण का खतरा, पैसे निकालने बैंक में लगी लंबी कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 7 जनवरी। धान बेचने वाले किसानों के खाते में सरकार ने 24 घंटे के अंद भुगतान कर दिया है। जिले के किसानों के खाते में रुपए डाले जा रहे हैं। खाते में आई रकम को निकालने के लिए किसानों की भीड़ अपेक्स बैंक में जमा होने लगी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद लोगों में सतर्कता नहीं देखी जा रही है। पत्थलगांव के अपेक्स बैंक जहां दूरदराज से किसान रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। बैंक में रुपए आहरण के लिए लग रही लाइन को देखते हुए बैंक प्रबंधन द्वारा पर्याप्त दूरी पर गोले बनाए हैं, पर भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि एक गोले के भीतर ही दो से तीन लोग खड़े हो जा रहे हैं। हालांकि बैंक के भीतर संक्रमण ना फैले इसे ध्यान में रखते हुए बैंक में भीड़ को एक साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एक-एक कर किसान बैंक के भीतर जा रहे हैं और बैंक के गेट पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी गई है।

मजदूरों को धान कटाई का भुगतान करना है

बैंक में उपस्थित किसानों का कहना है कि उनकी धान कट चुकी है। धान कटाई में लगे लेबरों को भुगतान करना है। इसलिए वे खाते में आए रुपए लेने के लिए पत्थलगांव पहुंचे हैं।

पास के एटीएम से नहीं निकाल पा रहा पैसे

किसानों का का कहना है कि उनके पास एटीएम है पर एटीएम से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए कैश लेने बैंक में पहुंचा हूं। रुपए की अभी कोई खास जरूरत नहीं है। वहीं किसानों का कहना है कि उनके पास एटीएम तो है पर एटीएम से रुपए निकालने वाला कोई नहीं। उन्हें एटीएम से पैसे निकालने नहीं आते और उनके बेटे भी किसान ही हैं। इसलिए बैंक आना पड़ा। अपेक्स बैंक बीएम राजकुमार यादव ने बताया की किसान अपने रुपए निकालने पहुंचते है। हमारे द्वारा सोशल डिस्टेंश का पालन करवाया जा रहा है।

एक किसान को 50 हजार रुपए तक ही दिया जा रहा है। क्योंकि हमें काफी किसानों को रुपए देने होते है। हमें जितना रुपया मिलता है। वो खत्म हो जाता है। फिर हमें बैंक पैसा लेने जाना पड़ता है। एटीएम चालू है। कभी कभी सर्वर की खराबी के कारण मुश्किल होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news