बस्तर

एकलव्य बेसोली व क्रीड़ा परिसर भानपुरी में समस्याओं का अंबार
07-Jan-2022 9:37 PM
एकलव्य बेसोली व क्रीड़ा परिसर भानपुरी में समस्याओं का अंबार

अभाविप ने सहायक आयुक्त व कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को कलेक्टर व सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि अभाविप द्वारा पिछले दिनों 2 छात्रों के गायब होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये एकलव्य के प्राचार्य व अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हटाने की मांग करते हुए आंदोलन किया था।

जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया कि एकलव्य विद्यालय बेसोली में मूलभूत समस्याएं व्याप्त हैं, जिसमें पानी, लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड, खेल मैदान, प्रयोगशाला, यात्रा भत्ता समेत कई बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही पिछले दिनों बच्चे गायब होने के मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिये भी सहायक आयुक्त ने आश्वासत किया है।  ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, जिला संयोजक कमलेश दीवान, यश ध्रुव व आसमन बघेल उपस्थित रहे।

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिये भानपुरी में संचालित नवीन बालिका क्रीड़ा परिसर अस्थाई भवन में संचालित हैं, जिसमें टूटे हुए शौचालय उपयोग करने छात्राओं की मजबूरी है। इसी क्रीड़ा परिसर में वर्षों से खेल शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे प्रतियोगिता की तैयारियां नहीं हो पाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news