बस्तर

गिरोला मंदिर चोरी, आरोपियों की जानकारी देने वाले को ईनाम की घोषणा
07-Jan-2022 9:40 PM
गिरोला मंदिर चोरी, आरोपियों की जानकारी देने वाले को ईनाम की घोषणा

बताने वाले का नाम रहेगा गुप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी।
बस्तर जिले के बकावंड चौकी के अंतर्गत प्रसिद्ध गिरोला मंदिर में हुए चोरी के मामले में पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुँच पाए है, ऐसे में पुलिस ने अब आम लोगों से चोर की सूचना देने की बात कही। चोर के बारे में जानकारी देने पर पुलिस मुखबिर को 10 हजार रुपये देने की बात कही है।

ज्ञात हो कि 21 एवं 22 दिसम्बर की दरिम्यानी रात चोरों के द्वारा हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला में चोरी की थी। अज्ञात आरोपियों के द्वारा हिंगलाजिन माता के पहने जेवरात एवं दान पेटी में जमा राशि को चोरी कर लिया गया था, जिस पर थाना नगरनार, चौकी बकावण्ड़ में चोरी संबंधी मामला दर्ज कर आरोपी की पता-तलाश की जा रही है।

 मामले में  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा उक्त आरोपियों के बारे में जानकारी देने अथवा ऐसी जानकारी जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव होगी, जिस पर  10,000/- रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा जारी किया गया है। आरोपियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखे जाने की बात भी सामने आई है, जो भी आरोपियों के बारे में सुराग देना चाहे वे इस नंबर बकावण्ड 94791-94038  पुलिस नियंत्रण  कक्ष 07782-222170/ 94791-94099 पर दे सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news