राजनांदगांव

कॉलेज-स्कूल बंद कराने कलेक्टर के मीटिंग हॉल के बाहर प्रदर्शन
08-Jan-2022 3:00 PM
कॉलेज-स्कूल बंद कराने कलेक्टर के मीटिंग हॉल के बाहर प्रदर्शन

एनएसयूआई का तत्काल कोविड के बढ़ते संक्रमण पर शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने रखी मांग

राजनांदगांव, 8 जनवरी। प्रदेश समेत जिले व शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर एनएसयूआई ने कॉलेज-स्कूल बंद कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में जिला कार्यालय में प्रदर्शन करते कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई विधानसभा महासचिव साहिल वर्मा एवं साहिल सागर ने कहा कि कोविड-19 का तीसरा चरण पूरे देश में व्यापक रूप से फैल रहा है। राजनांदगांव जिले में भी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते धारा 144 लगाई जा चुकी है। ऐसे में विद्यालय एवं महाविद्यालय के संचालित होने से छात्रों का जीवन जोखिम है। एनएसयूआई उत्तर ब्लॉक उपाध्यक्ष हर्ष साहू एवं मोहित कोचरे ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते तत्काल प्रभाव से जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय को बंद किया जाना चाहिए तथा छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा, उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष हर्ष साहू, विधानसभा महासचिव साहिल वर्मा, विधानसभा महासचिव साहिल सागर, मोहित कोचरे, हिमांशु सागर, मोन्टी साहू, दीपक सोनकर, अमन साहू, कृष्णकांत, राहुल साहू, लोकेश्वर वर्मा, डेविड, चिराग यदु, कुणाल साहू, तुषार मंडावी, एवं एनएसयूआई के अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news