राजनांदगांव

मेयर ने किया रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन
08-Jan-2022 3:18 PM
मेयर ने किया रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
वार्डों में चल रहे विकास कार्य की कड़ी में महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को वार्ड नं. 26 के जूनीहटरी में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण, वार्ड नं. 27 में 7 लाख रुपए की लागत से रोड व नाली निर्माण एवं वार्ड नं. 30 में 10 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, गणेश पवार, सतीश मसीह, अमीन हुड्डा, शरद सिन्हा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, मधु बैद, प्रभात गुप्ता उपस्थित थे।

अलग-अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 26 के बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र रोचक, उमेश यादव, मोती श्रीवास, हकीम खान व तनवीर अहमद, वार्ड नं. 27 के प्रवीण कुटारे, दिलीप यादव, राकेश शर्मा, रचित अग्रवाल, गोपल तराने एवं वार्ड नं. 30 मनोज शुक्ला, अतुल अग्रवाल, मनीष बाघमारे, निहाल, परमार द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि  शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण सहित विभिन्न योजनांतर्गत स्वीकृत राशि से वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज तीन वार्डों में रोड व नाली निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता गरिमा वर्मा व अनुप पांडे सहित तीनों वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news