दन्तेवाड़ा

जिले की सीमाएं करें सील-कलेक्टर
08-Jan-2022 4:36 PM
जिले की सीमाएं करें सील-कलेक्टर

दन्तेवाड़ा, 8 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को वर्चुअल रूप से बचेली, किरन्दुल एनएमडीसी के ईडी, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक ली। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना के गाईडलाईन पालन करने के निर्देश दिए। जिले में आवागमन कर आ रहे कर्मचारियों को 14 दिवस का होम आइसोलेशन एवं टेस्टिंग करने को कहा। साथ ही बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जिस तरह तैयारी की गई थी, उसी तरह तीसरी लहर से निपटने बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाये जाने पर कोविड नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करें। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। लोगों को जागरूक कर कोरोना अनुरूप व्यवहार का अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से पालन करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। साथ ही उन्होंने जिले की सीमाओं को सील करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में वर्चुअल रूप से किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय, नगरपालिका बचेली अध्यक्ष  पूजा साव,सिविल सर्जन डॉ. आर.एल.गंगेश, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news