रायगढ़

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच
08-Jan-2022 4:57 PM
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच

कोरोना नियमों का पालन कराने के निर्देश

बैंक के अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड की बारीकी से जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थानाध्चैकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा जांच कर प्रबंधन को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने निर्देशित किया गया, जिसके पालन में आज सभी थाना, चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों की औचक जांच किया गया।

प्रभारियों द्वारा बैंक प्रबंधक से मिलकर सुरक्षा उपकरणों, सायरन और सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा सायरन चेक करने के साथ सीसीटीवी फुटेज के बैकअप चेक किये। प्रबंधकों को बैंक के अंदर तथा सामने एवं परिसर को कवर करते हुए कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये। बैंक के सुरक्षाकर्मी को बैंक के मुख्य गेट पर ड्यूटी करने तथा बैंक के आसपास अनावश्यक खड़े संदिग्ध व्यक्तियों को हटाने कहा गया। इस दौरान पुलिस टीमें बैंकों के आसपास अनावश्यक खड़े लोगों से पूछताछ कर दोबारा देखें जाने पर प्रतिबंधक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक की सुरक्षा जांच दौरान बैंक में प्रवेश एवं निकासी के मार्ग का जांच कर प्रबंधक को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक में लेन-देन के लिये आये लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा बैंक एवं एटीएम से रूपये आहरण के समय एटीएम पिन अजान व्यक्ति को नहीं बताने की हिदायत दी गई और बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर 112 नंबर व स्थानीय थाना प्रभारी के नंबर पर कॉल कर सूचना देने बताया गया।

एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा सभी थाना, चैकी प्रभारियों को बैंक लेन-देन के समय बैंकध्एटीएम आसपास नियमित पेट्रोलिंग कराने एवं रात्रि गस्त दौरान समय-समय पर उनके क्षेत्र के बैंक, एटीएम, सराफा दुकान, मोबाइल शॉप की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news