राजनांदगांव

युगांतर में विद्यार्थियों को कोवैक्सीन की पहली डोज
08-Jan-2022 6:03 PM
युगांतर में विद्यार्थियों को कोवैक्सीन की पहली डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सेक्रेटरी अखराज कोटडिय़ा, कोषाध्यक्ष पारस अग्रवाल की उपस्थिति में कोवैक्सीन की पहली डोज लगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यार्थियों को गाइड किया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन ही रामबाण औषधि के समान कारगर है।

इसी कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने विद्यार्थियों को समझाया कि वर्तमान समय में कोरोना प्रोटाकाल का पालन करना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी हो गया है। विद्यार्थी वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टिेसिंग का पालन जरूर करें। उन्होंने विद्यार्थियों के स्वस्थ जीवन की कामना करते कहा कि कोरोना के वर्तमान स्थिति को देखते वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। जिससे हम स्वस्थ रहकर दूसरों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार माना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news