दन्तेवाड़ा

जागरूकता शिविर में दी जानकारी
08-Jan-2022 9:34 PM
जागरूकता शिविर में दी जानकारी

दन्तेवाड़ा, 8 जनवरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दंतेवाड़ा के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत जिला स्तरीय जागरुकता शिविर का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम (एजुकेशन सिटी जावंगा) में किया गया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमईजीपी योजना के माध्यम से ग्रामीणों एवं युवाओ को स्वरोजगार के लिए जागरूक करना एवं स्वउद्यम के लिए प्रेरित करना है।

महाप्रबंधक अर्जुन जुर्री द्वारा पीएमईजीपी योजनान्तर्गत उद्योग लगाने के लिए विर्निमाण के क्षेत्र में 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक ऋण की पात्रता होने तथा शासन द्वारा अनुदान/ सब्सिडी के रूप में शहरी क्षेत्र के हितग्राही को 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही को 35 प्रतिशत आर्थिक सहायता दिए जाने की जानकारी दी गई।

प्रबंधक रविशंकर नेताम द्वारा योजनान्तर्गत विभाग से हर संभव मदद करने एवं हेण्ड होल्डिंग सहायता देने की बात की गई। बैंक प्रबंधकों द्वारा पीएमईजीपी योजनान्तर्गत प्रस्तावित परियोजना का विस्तृत अध्ययन कर बाज़ार में मांग आधारित उधोग लगाने पर बैंक से पूरी तरह सहयोग देने के बारे में बताया।

जिला स्तरीय जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आरसेटी निदेशक, सहायक संचालक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक शाखा प्रबंधक-  भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, पीएमईजीपी योजना से लाभान्वित सफल उद्यमी, संस्था के प्रशिक्षणार्थी एवं बड़ी संख्या में जिले के बेरोजगार युवाओं ने अपनी भागीदारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news