कोरिया

बारिश में भीगते हुए ग्रामीणों ने रोक रखी है अवैध रेत से भरे हाइवा
09-Jan-2022 1:04 PM
बारिश में भीगते हुए ग्रामीणों ने रोक रखी है अवैध रेत से भरे हाइवा

  रात से धरने पर बैठी है जिपं सदस्य   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 9 जनवरी।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र में अवैध रूप से नदियों से रेत का उत्खनन कार्य विरोध में जिला पंचायत सदस्य फूलमती नेटी ने शनिवार की रात से धरने पर बैठ गई, इस दौरान रात में उनके पति के साथ मारपीट की कोशिश की गई, वहीं रविवार की सुबह से बरसते पानी में नेटी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण धरने पर प्लास्टिक की पन्नी के सहारे बैठे है, रेत से भरी हाईवा को आगे बढऩे से रोक रखा, लगभग 200 हाईवा खड़ी हुई है।

भरतपुर में बहने वाली बारहमासी नदियों में भरपूर रेत होने और मप्र और उप्र की सीमा पर स्थित होने के कारण लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन का कार्य जारी है, वहीं कांग्रेस की सरकार में हरचोखा में ग्रामीणों ने 10 दिन, आम आदमी पार्टी ने कोटाडोल में 13 दिन, जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, भाजपा के जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह के बाद अब जिला पंचायत सदस्य फूलमती नेटी ने शनिवार को मोर्चा संभाला।

जिला पंचायत सदस्य नेटी हरचोखा पहुंचीं, उसके साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने भी अवैध रेत उत्खनन का विरोध शुरू कर दिया, ठंड में पूरी रात वो उत्खनन स्थल के पास बैठीं रही। रात में ही रेत भरकर उप्र ले जा रहे 4 हाइवा को ग्रामीणों ने रोक दिया। सुबह से हरचोखा में बारिश हो रही है, पर ग्रामीणों ने अवैध रेत के खिलाफ कदम पीछे नहीं खींचे है। वो अब भी बारिश में पास्टिक की पन्नी के सहारे मैदान में डटे हुए हंै।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह ने एसडीएम भरतपुर को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि भरतपुर जनपद के ग्राम पंचायत हरचौका के मवई नदी में रेत ठेकेदार द्वारा शासन के नियमों  के विपरीत मशीनरी जेसीबी, पोकलेन का उपयोग कर लीज एरिया से बाहर जाकर लगभग 2 किमी आगे रेत का उत्खनन विगत एक पखवाड़े से किया जा रहा है। जिससे नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। साथ ही पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है।

ग्राम हरचौका को 13 फरवरी 2021 को राम वन गमन पथ पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद ग्राम सभा का आयोजन कर स्वीकृत लीज को निरस्त किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है, किन्तु पुन: शासन प्रशासन के सह पर नियम विरूद्ध रेत उत्खनन चालू कर नदियों को क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई किये जाने की मांग की है, अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने पर विवश होगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी कोटाडोल क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत उत्खनन के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया था, तब दबाव में कुछ वाहनों पर कार्रवाई की गयी थी, जो रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलग्न थे।

लगातार विरोध के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र की प्रमुख नदियों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कार्य कोई नया नहीं है, बल्कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब भी बड़े स्तर पर भरतपुर जनपद क्षेत्र की नदियों से बड़े स्तर पर अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर जिले सहित पड़ोसी उप्र व मप्र के कई शहरों में कोरिया जिले का रेत सप्लाई किया जा रहा था। तब कांग्रेस के एक नेता के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को साथ लेकर अवैध रेत उत्खनन बंद करने को लेकर आंदोलन भी चलाया था, तब प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के बड़े नेताओं के संरक्षण की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो कांग्रेस चुप्पी साधे हुई है। रेत का अवैध उत्खनन पहले की तरह ही लगातार जारी है। इस क्षेत्र में लगातार विरोध के बावजूद अवैध रेत उत्खनन को रोकने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news