रायगढ़

ढाबा पास खड़ी ट्रक की बैटरी चुराए तीन युवक धरे गए
09-Jan-2022 4:29 PM
ढाबा पास खड़ी ट्रक की बैटरी चुराए तीन युवक धरे गए

  बैटरी को बेच पाते उससे पहले घरघोड़ा पुलिस की गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। 
  हाइवे में सुनसान स्थान पर खड़ी वाहनों से बैटरी व मूल्यवान वस्तुओं की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल दो नई बाइक की जप्ती की गई है।

शनिवार की दोपहर टीआई अमित सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि दो मोटर सायकल पर सवार हुये तीन लडक़े चारमार ढाबा के पास खड़ी ट्रक से बैटरी चोरी कर भागे हैं। टीआई अमित सिंह द्वारा तत्काल देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए। पेट्रोलिंग स्टाफ ढाबा जाकर आरोपियों के हुलिये की जानकारी लेकर पतासाजी में लग गए। तभी दो मोटर सायकल पर टेण्डा नवापारा की ओर जा रहे तीन युवकों रोककर मोटर सायकल के पीछे पीछे रखे बैटरी के संबंध में पूछताछ किया, जो सही जवाब न देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किये, तीनों को मोटर सायकल सहित बैटरी के थाना लाकर बारीकी से पुछताछ करने पर अपना नाम लीलाधर राठिया, शशिकांत चिकवा, विक्रम बंजारा निवासी टेण्डा नवापारा का होना बताया तथा अपने पास रखे बैटरी को चारमार रोड किनारे स्थित ढाबा के पास खडे ट्रक में लगे एक्साईड कंपनी के बैटरी को निकाल कर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों से घटना में इस्तेमाल एक लोहे का कैंची, एक रिंग पाना तथा एक टेस्टर एवं मेटर सायकल अपाचे तथा पल्सर को जप्त किया गया है। आरोपी  लीलाधर राठिया पिता पैतराम (22), शशिकांत चिकवा (19), विक्रम बंजारा (18) सभी निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा पर धारा 41(14) 379 की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में टीआई अमित सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, आशिक पन्ना की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news