बस्तर

साल भर में 100 से अधिक चोरी, सिर्फ 35 में गिरफ्तारी, बाकी फरार
09-Jan-2022 4:44 PM
साल भर में 100 से अधिक चोरी, सिर्फ 35 में गिरफ्तारी, बाकी फरार

चोरों ने घर, दुकान से लेकर मंदिरों तक को नहीं बख्शा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
वर्ष 2021 किसी के लिए अच्छा हो न हो, पर चोरों के लिए काफी अच्छा रहा, चोरों ने इस दौरान सूने मकान, दुकान के अलावा मंदिरों तक को नही बख्शा, जिसके चलते लाखों रुपये के हुए चोरी में बस्तर पुलिस ने कुछ लाख रुपये तक तो बरामद कर लिये, लेकिन अभी भी लाखों का माल बरामद करने के साथ ही चोरों को पकडऩा पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है।

वर्ष 2021 में चोरों ने परचनपाल के मंदिर से लेकर परपा क्षेत्र के हिंगलाजिन मंदिर व अन्य जगहों के कई मंदिरों में चोरी की  है। इन मामलों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि को भी बरामद किया, जांच शुरू में होती है, लेकिन धीरे-धीरे मामले में कोई भी अपडेट नहीं होने के कारण मामला फाइलों में दबने लगता है, जिसका कारण है कि चोर सही समय में पकड़ में नहीं आ पाते हैं, वहीं चोरों के द्वारा बीच में संजय मार्केट में एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन समय से पहले पकड़े भी गए, इन सबके अलावा चोरों ने आम आदमी के साथ ही सरकारी अधिकारियों के घर को भी नहीं बख्शा, जहां से लाखों रुपये का माल चोरी करके फरार हो गए। वहीं साल के समाप्त होने से पहले चोरों ने बकावंड चौकी क्षेत्र के गिरोला मंदिर में चोरी की, जहाँ पर लाखों रुपये नगद के साथ ही माँ के आभूषणों को भी चोरी करके फरार हो गए।

पुलिस के आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष चोरी के 167 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 35 मामलों में गिरफ्तारी की जा चुकी है,  जिसमें 16 मामले ऐसे हैं, जिसमें पुलिस को चोरों के बारे में कोई भी सुराग हासिल नहीं होने के कारण उन मामलों को खत्म कर दिया गया है, जबकि 116 मामलें ऐसे हंै, जिस पर अभी भी जांच चल रही है।

देखा जाए तो चोरों ने इस वर्ष 71 लाख 88 हजार 133 रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें पुलिस को 11 लाख 04 हजार 20 का माल बरामद किया गया है, जबकि 60 लाख 84 हजार 113 का माल अभी भी बरामद नहीं किया गया है, अन्य मामलों को लेकर पुलिस अभी भी आरोपियों के पता तलाश में लगी हुई है,  इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा का कहना है कि चोरी के जितने भी मामले लंबित चल रहे है, उसपर लगातार पुलिस टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है, आरोपियों की पतातलाश अभी भी जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news