दन्तेवाड़ा

मंत्री ने दिए वन अधिकार पत्र
09-Jan-2022 4:49 PM
मंत्री ने दिए वन अधिकार पत्र

दन्तेवाड़ा,9 जनवरी। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात वे जिला संयुक्त कार्यालय बैठक में शामिल होने पहुंचे।

बैठक के पूर्व श्री लखमा के द्वारा जिला कर्यालय प्रांगण में नगरीय क्षेत्र में रहने वाले 11 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया। जिसमें सुशीला कश्यप (0.0484 हे.), विमला भास्कर (0.0318 हे.), सावित्री कश्यप (0.0378 हे.), शशि भास्कर (0.0144 हे.), रैमती मरकाम(0.0280 हे.), सुवित्रा उइके(0.0336 हे.), टीबू नाग (0.0210 हे.),  खगपति (0.0312 हे.), बुधराम भवानी (0.0117 हे.), रविशंकर (0.0260 हे.) और राजेश भास्कर (0.0312 हे.) शामिल है। इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रमसिंह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना ,जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और  एसडीएम अबिनाश मिश्रा मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news