बेमेतरा

मुलमुला-भनसुली सडक़ जर्जर, पैदल चलना मुश्किल
09-Jan-2022 4:57 PM
मुलमुला-भनसुली सडक़ जर्जर, पैदल चलना मुश्किल

जिपं. सदस्य से छात्राओं ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  9 जनवरी।
  15 से 18 साल के युवाओं को कोविड वैक्सिनेशन के दौरान ग्राम पंचायत भनसुली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण के पहले दिन पहुंच कर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी छात्राओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए, उन्हें वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि 399 छात्र छात्राओं का वैक्सिनेशन के पहले डोज का टारगेट है, वैक्सिनेशन टीम के ओमकार चंद्राकर, श्याम सुंदर लहरे, ओमप्रकाश मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशी मिश्रा, सरस्वती साहू, सहायिका अनूपा साहू के अलावा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के वालेंटियर रोहित पाठक, गुलशन साहू, जितेंद्र बंजारे, ओमकार साहू, व्याख्याता खेलन प्रसाद बघेल, रमेश मरकाम, रश्मि सोनी ने भी वैक्सिनेशन के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को आवश्यक मदद करते रहे।

स्कूल के प्राचार्य सुरेश चंद्र यादव ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, जीव विज्ञान, सहायक ग्रेड 3, सहायक ग्रेड 2, और चपरासी की आवश्यकता है, शीघ्र ही शिक्षकों की कमी दूर किया जाए, लंबे समय से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों की कमी से अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

भनसुली के सरपंच भगवती साहू ने बिरमपुर से भनसुली तक पानी के पाइप लाइन को जोडऩे की मांग रखी, बताया कि डब्बा और केन लेकर 4 किलोमीटर दूर बिरमपुर से पानी लेने यहां के युवा और किसान जाते हैं, छात्राओं के समूह ने कहा प्रज्ञा ने हम लोग कोसा, मुलमुला से यहां पढऩे रोज आते हैं। मुलमुला से भनसुली सडक़ इतना जर्जर है कि पैदल चलने लायक भी नहीं है। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे से कह कर शीघ्र ही रोड का काम कराने का भरोसा दिलाया, पानी के लिए विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करा जल्द ही इस समस्या से भनसुली को मुक्ति दिलाने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news