रायपुर

जेके विश्वकर्मा बने निर्विरोध अध्यक्ष
09-Jan-2022 5:02 PM
जेके विश्वकर्मा बने निर्विरोध अध्यक्ष

विश्वकर्मा झेरिया लोहार समाज का चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 9 जनवरी।
छत्तीसगढ़ी विश्वकर्मा झेरिया लोहार समाज का चुनाव गत दिनों बोरियाखुर्द में संपन्न हुआ। चुनाव में अनेक लोगों का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित हुआ, लेकिन वरिष्ठजनों की सलाह के बाद सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध किया गया। अध्यक्ष पद के लिए जेके विश्वकर्मा को चुना गया।

सर्वसम्मति से हुए चुनाव में गरियाबंद के तुलाराम विश्वकर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बलौदा बाजार के ठाकुर राम विश्वकर्मा को प्रदेश प्रभारी और संरक्षक पद पर दौलत राम विश्वकर्मा अभनपुर, सीताराम विश्वकर्मा रायपुर, सुखराम विश्वकर्मा महासमुंद को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज विश्वकर्मा,  सूर्यकांत विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्कर्मा, कैलाश विश्वकर्मा बेमेतरा, भूषण विश्वकर्मा महासमुंद, राम अवतार विश्वकर्मा कवर्धा को चुना गया है। इसी तरह प्रदेश महासचिव कलाराम विश्वकर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर लाल विश्वकर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता युगल किशोर विश्वकर्मा को बनाया गया है।

समाज को आगे बढ़ाना उद्देश्य
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष जैके विश्वकर्मा ने कहा कि वे सभी लोगों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। समाज की लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाएंगे, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ताकि वह प्रेरित हो निर्धन कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए जैसे आयोजन किए जाएंगे।

चुनाव में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कवर्धा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, राजिम गरियाबंद, धमतरी समेत अनेक शहरों से समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news