जशपुर

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन 15 फरवरी तक
09-Jan-2022 5:11 PM
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन 15 फरवरी तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 9 जनवरी।
पशु पालन, मत्स्य के रखरखाव पालन पोषण के लिए शासन की योजना जिसमें पशुपालन एवं मत्स्य के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने आवेदन किया जा रहा है। जिसमें उन्हें 28 हजार से लेकर अधिकतम 3 लाख रुपये तक कि शासन की योजनाओं से क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा जो भी गाय रखते है। और वो गाय दूध देती है। तो इसका पूरा लाभ ले सकते है।

पशुधन विकास विभागके डॉक्टर दिनेश पैंकरा एवं डाक्टर बीपी भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी दुधारू गाय, बकरी या मछली पालन का कार्य करते है। वे लोग अपनी पूरे पशुओं की जानकारी विभाग को देकर फार्म भर कर आवेदन कर सकते है। जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड मिल पायेगा और उन पैसों से वे लोग अपने गाय बकरी का बेहतर ढंग से लालन पालन कर सकेंगे इससे वे लोग जो अपने पशुओं का ठीक ढंग से पालन पोषण कर पाने में सक्षम नही होते है। उन्हें कम ऋण में किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा जिससे बेहतर ढंग से गाय बकरीयों का रखरखाव कर सकेंगे। शासन की इस योजनाओं का 15 फरवरी तक पशु धन विकास विभाग में आवेदन कर इसका लाभ ले सकते  है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news