कोरिया

कांग्रेस के निष्कासितों को नहीं मिल रही भाजपा में एंट्री
09-Jan-2022 5:21 PM
कांग्रेस के निष्कासितों को नहीं मिल रही भाजपा में एंट्री

क्रास वोटिंग पर सोमवार को रिपोर्ट आने की हैं संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 जनवरी।
नगर पालिका में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के क्रास वोटिंग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची कांग्रेस की तीन सदस्यी टीम सोमवार को रिपोर्ट सौंपेगी। जांच में एक बिल्डर के हाथों केबिनेट मंत्री के उपहार को बांटे जाने की बात भी कई पार्षदों ने कबूली है। जिसमें एक कांग्रेसी नेता का नाम भी जांच में सामने आया है। इधर, आफताब अहमद के साथ दो पार्षद और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी रियाज अहमद की भाजपा में अभी तक एंट्री नहीं मिल पाई है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि भाजपा ने जिस आफताब अहमद का आभार भाजपा के दिग्गजों ने मंच से जताया वो अब उनकी एंट्री भाजपा से कराने से पीछे क्यों हट रहे है।

जानकारी के अनुसार क्रास वोटिंग को लेकर कांग्रेस की तीन सदस्यीय दल सोमवार को अपनी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सौपेंगा। इधर, जांच के दौरान एक बात पर विशेष फोकस देखा गया, क्या कांग्रेस का हाराने के लिए खुद कांग्रेसी तो जिम्मेदार नहीं थे, इसको लेकर एक मंत्री के आए उपहार को बिना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ना विधायक की जानकारी में पार्षदों को एक बिल्डर के निवास पर बुलाकर कर वितरीत करवाया गया, क्या यहां सोची समझी साजिश तो नहीं थी, बात यह भी सामने आ रही है कि मंत्री ने यदि उपहार भेजा भी तो संगठन के प्रमुखों को इसकी जानकारी उन्होनें क्यों नहीं दी गई। कई पार्षदों ने खुलकर इसके संबंध में जांच करने आए दल को विधिवत तरीके से बताया। अज्ञातवास में गए 10 बैकुंठपुर और 7 शिवपुर चरचा के पार्षदों ने अपने मत दिए है या नहीं इसे लेकर पार्षदों से बात कर उनकी बात जाना गया। वहीं क्रास वोटिंग पर एक एक पार्षद से वन टू वन अकेले मे पूछताछ की गई। अब सोमवार को जांच समिति क्या रिपोर्ट देती है इसका खुलासा तभी हो पाएगा।

उपहार वोटिंग के बाद
बैकुंठपुर में कांग्रेस के नपा अध्यक्ष का चुनाव हर कोई जानता है कि रायपुर से तय हुआ था, और ठेकेदार अशोक जायसवाल के खिलाफ कांग्रेस के पार्षद पूर्व से ही नाराज थे, सूत्र बताते है कि वोटिंग के पूर्व उन्हें उपहार देने की कोशिश भी की गई, परन्तु सभी ने एक स्वर में उपहार लेने से साफ इंकार कर दिया, कुछ ने उन्हें वोटिंग के बाद उपहार लेने की बात कह कर टाल भी दिया। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कांग्रेस के ठेकेदार अशोक जायसवाल को कांग्रेस से ज्यादा भरोसा भाजपा के खेमें से था, यही कारण उनकी लुटिया पूरी तरह डूब गई।

भाजपा में कब होगी एंट्री
अप्रत्याषित मिली जीत के बाद घड़ी चौक पर आभार प्रदर्शन किया, जिसमें आफताब अहमद (छोटे खान) को भाजपा के हर नेता ने मंच से भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका आभार माना, मंच से उन्हें भाजपा आने का निमंत्रण भी दिया गया, उन्हें राष्ट्रवादी बता कर उनके जैसे काम करने वाले नेता की भाजपा को जरूरत भी बताया, परन्तु जीत के बाद लगभग 9 दिन बीत चुके है, अभी तक आफताब अहमद के साथ उनके दो पार्षद और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी रियाज अहमद को भाजपा मे एंट्री नहीं मिल पाई है।

यह सर्वविदित है कि आफताब अहमद  बेहद सक्रिय नेता है, यदि वो भाजपा में एंट्री कर नपा में काम करते है तो तय है भाजपा की डगर इतनी आसान नहीं होने वाली। यही कारण है भाजपा अभी उनकी एंट्री को लेकर गहन विचार विमर्श में उलझी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news