राजनांदगांव

मास्क का उपयोग करने दी हिदायत, कोरोना नियमों का पालन करने अपील
09-Jan-2022 5:25 PM
मास्क का उपयोग करने दी हिदायत, कोरोना नियमों का पालन करने अपील

कोरोना संक्रमण रोकने सडक़ पर उतरा नगर पालिका व पुलिस प्रशासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 जनवरी।
कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम रोज शहर में भ्रमण कर मास्क नहीं लगाने व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों को समझाईश देने के साथ कार्रवाई कर रही है।

एसडीओपी दिनेश सिन्हा और थाना प्रभारी राजेश साहू की अगुवाई में खैरागढ़ पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक में पुलिस बल की अगुवाई में आने-जाने वाले लोगों को मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी। इस दौरान बिना मास्क के आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क का वितरण कर कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करते बचाव की जानकारी दी।

थाना प्रभारी राजेश साहू ने इस दौरान लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के उपाय बताते लोगों से मास्क का अनिवार्य उपयोग करने, घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर निकलने, खुद को और लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाने जन जागरूकता बढ़ाने अपील की।

 जयस्तंभ चौक सहित इतवारी बाजार में मास्क पहनने को लेकर जारी अभियान के बीच पुलिस अधिकारी व नगरपालिका कर्मचारियों ने दुकानदारों और आम लोगों के बीच  मास्क का वितरण करते कहा कि अब लापरवाही घातक हो सकती है। कोरोना महामारी के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में नियमों का पालन ही बचाव है, इसलिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन ही इस विपदा से आसानी से बचा जा सकता है।

थाना प्रभारी साहू ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर परिणाम घातक हो सकते हैं, फिलहाल प्रशासन की ओर से जागरूकता और लोगों को आगाह करने अभियान चलाया जा रहा है, इसके बाद प्रशासन नियम का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news