बस्तर

2 व 7 साल से फरार आरोपी पकड़ाए
09-Jan-2022 5:32 PM
2 व 7 साल से फरार आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
दो वर्षों से फरार आरोपी और स्थायी वारंटी जो लगभग 7 वर्षों से फरार था, दोनों को कोतवाली पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि  8 नवंबर 2019 को पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया ने आरोपी किशन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के नाम से आईडी बनाकर अश्लील फोटो एवं गंदा-गंदा मैसेज फेसबुक में अपलोड किया उसके बाद आरोपी ने अपने आटो को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्रार्थिया को ठोकर मार दिया, जिसके  रिपोर्ट पर  धारा 279,337,509-ख भादवि एवं 67 आईटी एक्ट दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी घटना दिन से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी किया जा रहा था।

आरोपी किशन शर्मा अपना स्थायी घर को छोडक़र ग्राम नेगीगुड़ा में किराये के मकान पर छिपकर रह रहा था, आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर टीम गठित कर भेजा गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी किशन शर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी किशन शर्मा (20) गंगानगर वार्ड थाना बोधघाट जगदलपुर जो वर्तमान में नेगीगुड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वही 7 वर्षों से लगातार फरार स्थायी वारंटी को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय जगदलपुर के धारा 324 भादवि के मामले में जारी आरोपी स्थायी वारंटी महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु निवासी धरमपुरा नंबर 1 जो घटना दिन से लगातार फरार था। जिसका लगातार पतसाजी किया जा रहा था।
 इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वारंटी कालीपुर क्षेत्र में घुम रहा है,  सूचना पर तुरंत टीम कालीपुर रवाना किया गया। जहॉ पर पहुंचकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु निवासी धरमपुरा नंबर 01 जगदलपुर का होना बताया। जिसे न्यायालय में स्थायी वारंटी आरोपी के रूप में पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news