बस्तर

3 वर्षों में बस्तर संभाग में खुले 36 नवीन सुरक्षा कैम्प- आईजी
09-Jan-2022 5:36 PM
3 वर्षों में बस्तर संभाग में खुले 36 नवीन सुरक्षा कैम्प- आईजी

2021 में ही खोला गया है  14 नए नवीन कैम्प

जगदलपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन की योजना विश्वास, विकास, सुरक्षा त्रिवेणी कार्य योजना के तहत बस्तर संभाग में बस्तर पुलिस ने 3 वर्षो में 36 नए नवीन कैम्प खोले जाने की बात बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने बताई। इन कैंपों को खोले जाने का सबसे बड़ा कारण है कि नक्सलियों के गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही किया जा सके, इसके लिए एक वर्ष के अंदर ही 14 नवीन कैम्प खोले गए हंै।

बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही सशस्त्र सुरक्षा बल द्वारा अच्छे कार्य करते हुए नक्सल क्षेत्रों के साथ ही नक्सलियों के ऊपर कार्यवाही किया जा सके, इसी मंशा पर बेहतर कार्य करने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही रुके हुए विकास को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 2021 में नक्सल विरोधी अभियान के साथ ही क्षेत्र की जनता के अनुसार विकास कार्य करते हुए 14 नवीन सुरक्षा कैप को खोला गया, जिसमें बस्तर के रेखाघाटी, दंतेवाड़ा के नहाड़ी, कोंडागांव के पुंगारपाल, बीजापुर के गलगम, नुगूर, जैगूर, मिनकापल्ली, नारायणपुर, कांकेर के अंजरेल, सुकमा के बड़ेसेट्टी, मुकरम नाला, मनकापाल, सिलगेर मोकुर, कोलाईगुड़ा व करीगुडम में नए कैम्प खोला गया है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बनाये जा रहे सुरक्षा कैम्पों को स्थानीय जनता के मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है, बस्तर संभाग के सुरक्षा कैम्पों को समग्रित विकास कार्य चयनित कर इन स्थानों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक प्रणाली, बिजली, बैंक, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए क्षेत्रवासियों को शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news