बस्तर

लूट-बलवा में कमी और हत्या, रेप, अपहरण में बढ़ोतरी
09-Jan-2022 5:39 PM
लूट-बलवा में कमी और हत्या, रेप, अपहरण में बढ़ोतरी

बस्तर रेंज आईजी ने दिया सालभर का लेखा-जोखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर में रविवार को बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने पिछले वर्ष का आंकड़ा पेश किया, जिसमें एक ओर जहां हत्या के प्रयास से लेकर लूट, बलवा, मारपीट, दहेज प्रताडऩा आदि वर्ष 2021 में कम होने की बात कही, तो वहीं हत्या, नकबजनी, चोरी जैसे मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिला। बस्तर के आईजी का कहना है कि जल्द ही इन मामलों में भी कमी लाने के लिए पुलिस अधिकारी इसमें कार्य कर रहे है, जो भी बचे मामले हैं, उन्हें भी जल्द सुलझा लिया जाएगा।

रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2020 में जहां हत्या के प्रयास 177 थे तो वहीं इस वर्ष 139 देखने को मिले, लूट के 29 मामले थे तो, इस वर्ष 22 थे, स्त्री का लज्जाभंग 104 थे तो इस वर्ष 89 थे, बलवा के जहां 76 मामले दर्ज हुए तो वहीं इस वर्ष 53 मामले देखने को मिले, मारपीट जैसे मामलों में भी कमी देखी गई, जिसमें 603 से घटकर 453 रह गए, दहेज प्रताडऩा के मामले जहां पिछले वर्ष 5 थे, वहीं इस वर्ष 4 रहे।

इन सबके बाद बड़ी घटनाएं जिसमें हत्या के पिछले वर्ष 168 मामले थे तो इस वर्ष 191 हो गए, नकबजनी 223 से बढक़र 247 हो गए, चोरी 391 से बढक़र 435 हो गए, अनाचार के 280 से 309 हो गए, अपहरण के मामले भी बढ़े, जिसमें 205 से 235 हुए, लोगों को धोखाधड़ी भी बढ़ा, जिसमें 128 से आंकड़ा 141 हो गए।
 उपेक्षा पूर्ण कार्य से मौत जिसमें 515 से 664 हो गए, जबकि आपसी वाद विवाद एवं विधिक अपराध जो 2023 से बढक़र 2119 हो गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news