रायपुर

रायपुर जिले के 117 शासकीय और निजी चिकित्सालयों में 4847 बेड की व्यवस्था
09-Jan-2022 9:02 PM
रायपुर जिले के 117 शासकीय और निजी चिकित्सालयों में 4847 बेड की व्यवस्था

वर्तमान में 111 बेड भरे तथा 4736 बेड रिक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जनवरी। जिले में कोरोना के व्यापक संक्रमण को दिखते हुए 117  शासकीय और निजी चिकित्सालयों में 4847 बेड की व्यापक व्यवस्था की गई है। वर्तमान में इनमें से 111 बेड में  कोरोना  से प्रभावित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, 4736 बेड रिक्त हैं। जिले में वर्तमान में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 614 सामान्य बेड, 2520 ऑक्सीजन युक्त बेड, 541 एचडीयू बेड, 681 आईसीयू बेड और 380 टोटल वेंटीलेटर बेड रिक्त है।

रायपुर जिले में वर्तमान में 15 शासकीय चिकित्सालयों में 80 सामान्य बैड है, जिसमें से 5 बेड भरे हैं तथा 75 बेड रिक्त हैं। 92 अशासकीय चिकित्सालयों में 556 सामान्य बेड है जिसमें से 17 बेड भरे  हैं तथा 539 बेड रिक्त है।

 जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 1279 आक्सीजन युक्त बेड है जिसमें से 22 भरे हैं तथा 1257 बेड रिक्त है। निजी चिकित्सालयों में 1294 ऑक्सीजन युक्त बेड है  जिसमें  से 31 भरे हैं तथा 1263 बेड रिक्त है।

जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 48 एचडीयू बेड है जिसमें से सभी रिक्त है। इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 496 एचडीयू बेड है जिसमें से 3 भरे हैं तथा 493 बेड रिक्त है। जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 20 बेड आईसीयू हैं। इनमें से 5 भरे हैं तथा 15 बेड रिक्त है ।

हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिटी वालों को सोमवार से टीके

 कलेक्टर सौरभ कुमार ने आईटीएमएस(वार रूम) में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। रायपुर जिले में कल सोमवार से सभी चिकित्सा केंद्रों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिटी वालों का प्रीकॉशन डोज लगाया जाना है। इसके लिए इन श्रेणी में आने वालों को पूर्व में द्वितीय डोज लगने के दिनांक से 9 माह की अवधि पूर्ण करने वालों को ही प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा। जिले के 34 शासकीय कार्यालयों में भी यह प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा। रायपुर जिले में  नागरिकों की सुविधा के लिए 24&7 नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

ऐसे नागरिक जिन्हें कोरोना की जांच, आइसोलेशन की सुविधा, अस्पतालों की सुविधा, एंबुलेंस, डॉक्टर से परामर्श या अन्य चिकित्सा संबंधी जानकारी लेनी है, वे नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नं.-78801-00331, 77124-45785, 78801-00332 में संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में 3 शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news