कोरिया

9 से 12 जनवरी को जिले का मौसम फिर से करवट लेने की संभावना
09-Jan-2022 9:14 PM
9 से 12 जनवरी को जिले का मौसम फिर से करवट लेने की संभावना

बैकुंठपुर, (कोरिया), 9 जनवरी। कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद फिर से मौसम का मिजाज बिगडऩे के संकेत मिल रहे है। हलांकि ठंड में थोड़ी कमी जरूर है परन्तु बारिश के पूरी आसा नजर आ रहे है।

जानकारी अनुसार आगामी 9 से 12 जनवरी को जिले का मौसम फिर से करवट लेने की संभावना है जिसके कारण कही बे मौसम बारिश भी होगी। इसके पूर्व दिसंबर माह के अंतिम दिनों में मौसम के करवट बदलने के कारण बे मौसम बारिश हुई। जिसके परिणामस्वरूप ठण्ड में अचानक तेजी आयी। नये साल की शुरूआत में कोरिया जिले में जमकर ठण्डी लग रही थी इसके बाद आसमान पूरी तरह से साफ हुआ तो कुछ दिन अच्छी ठंड पड़ती रही जिसके बाद फिर से आसमान में हल्के बादल आने लगे लेकिन उस तरह से बादल नहीं आ रहे है कि सूर्य ही बादलों में छिप जाये।

इस बीच तीन चार दिनों से ठण्ड में कमी देखने को मिल रही थी। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से मौसम के करवट बदलने की जानकारी दी जिससे कि आने वाले समय में मौसम के बिगडऩे से बे मौसम बारिश के आसार लग रहे है। यदि आगामी दिनों फिर से बे मौसम बारिश होती है तो कम होती ठण्ड कुछ दिनों के लिए फिर से लौट आयेगी। हालांकि आगामी कुछ दिनों में मकर संक्राति का पर्व है जिसेक बाद सूर्य उत्तरायण होने लगता है और ठण्ड में धीरे धीरे कमी आने लगती है। तरह अब यदि फिर से  मौसम का मिजाज बिगड़ता है तो कुछ दिन ठण्ड तेज होगी जिसके बाद धीरे धीरे ठण्ड में कमी आना शुरू हो जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news