बीजापुर

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन की टीम ने भैरमगढ़ अभ्यारण का लिया जायजा
09-Jan-2022 9:37 PM
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन की टीम ने भैरमगढ़ अभ्यारण का लिया जायजा

चेकडेम, तालाब,  सडक़ निर्माण का भौतिक सत्यापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 जनवरी।
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के अधीन भैरमगढ़ सेंचुरी में डेढ़ साल के निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथिरिटी (एनटीसीए) दिल्ली की टीम बीजापुर पहुंची। तीन दिनों के दौरे में चार सदस्यीय टीम ने भैरमगढ़ सेंचुरी में तालाब, चेकडेम, सडक़ आदि का जायज़ा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथिरिटी दिल्ली के रिटायर्ड पीसीसीएफ अफसर रविकुमार, गोपीजी, हरिकुमार ने बीजापुर के इंद्रावती टाइगर प्रोजेक्ट में हुए विकास कार्यों की 3 दिनों तक पड़ताल की। भैरमगढ़ सेंचुरी में अफसरों ने नरवा योजना अंतर्गत सीसी चेकडेम, गेवियन स्ट्रक्चर, परकुलेशन टैंक, तालाब का निरीक्षण किया। कॉन्ड्रोजी में डब्लूबीएम सडक़ का जायजा लेकर ग्रामीणों से उपयोग और भुगतान की जानकारी प्राप्त की।

कंपार्टमेंट 110, 106,107 में वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए किये गए निर्माण कार्यों का एनटीसीए दिल्ली के अफसरों  ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उक्त सभी अफसर आंध्र, महाराष्ट्र और कर्नाटक कैडर के आईएफएस अफसर रहे हैं, जिन्हें पीसीसीफ से रिटायरमेंट के बाद छत्तीसगढ़ में बाघ संरक्षण के कामों का जायज़ा लेने बतौर पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। अफसरों के दौरे में उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिज़र्व डीके मेहर सहित एसडीओ, रेंजर व वन अमला साथ रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news