राजनांदगांव

बुस्टर डोज की खुराक देने की शुरूआत स्वास्थ्य कर्मियों से
10-Jan-2022 3:04 PM
बुस्टर डोज की खुराक देने की शुरूआत स्वास्थ्य कर्मियों से

जिला अस्पताल में कोरोना वारियर्स को दिए गए डोज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वारियर्स माने जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बुस्टर डोज की पहली खुराक दी गई। सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों में शामिल चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मियों को बुस्टर डोज दिया गया।

चिकित्सकों का कहना है कि दोनों डोज और बुस्टर की खुराक लेने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा कम रहेगा। कोरोना के टीकाकरण के पहले और दूसरे दौर में भी स्वास्थ्य कर्मियों से ही टीका लगाए जाने की शुरूआत हुई थी। सोमवार से सभी पात्र हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष व उससे अधिक कोमार्बिटी को प्रिकॉसन डोज के लिए बूस्टर डोज लगाने की शुरूआत हो गई है। वहीं पात्र लोगों को कोविन पोर्टल में पुन: रजिस्टे्रशन की आवश्यकता नहीं होगी। द्वितीय डोज लगने के 270 दिन बाद प्रिकॉसन या बूस्टर डोज लगेगा। वहीं सेकंड डोज के टीकाकरण के लिए बुधवार और गुरुवार को विशेष टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा।

इधर जिला अस्पताल में बुस्टर डोज लगने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चिकित्सकों ने आमजनों से कोरोना के प्रथम और द्वितीय डोज लगाने की अपील की। साथ ही दोनों डोज लगा चुके कोरोना वारियर्स से भी बुस्टर डोज लगाने का आह्वान किया। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने कोरोना टीका लगाना आवश्यक है। चिकित्सकों का कहना है  कि बचाव ही एकमात्र उपाय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news