कोरबा

कोरबा में अब से पुलिस का वर्चुअल जनदर्शन
10-Jan-2022 3:42 PM
कोरबा में अब से पुलिस का वर्चुअल जनदर्शन

एसपी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 जनवरी।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनदर्शन के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है, जिसके परिपालन और कोरोना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर करने की जानकारी दी है। वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक नया प्रयोग करते हुए कोरबा में वर्चुअल जनदर्शन की शुरुआत की गई है। इसके लिए एसपी ने मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 9479279973 जारी करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के सम्बंध में उक्त मोबाइल नम्बर पर कॉल कर शिकायतों की सॉफ्ट कॉपी भेज समस्याएं बता सकता है। सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news