रायगढ़

बेटे को जलाकर मार डाला, पुलिस से लगाई गुहार
10-Jan-2022 4:19 PM
बेटे को जलाकर मार डाला, पुलिस से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जनवरी।
बेटे को प्रेमिका के पिता द्वारा जलाकर मार डालने का आरोप मॉं ने लगाया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है।
मामले में  टीआई सारंगढ़  विवेक पाटले का कहना है कि, शिकायत मिली है उसके हर बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

सारंगढ़ मुख्यालय के ग्राम पचपेड़ी में 25 दिसंबर 2021 को सुबह से क्रिसमस का त्यौहार मसीही परिवारों के द्वारा धूम धाम से मनाया जा रहा था और सभी लोग ईशा मसीह के प्रार्थना में लीन थे। इस प्रार्थना कार्यक्रम में सारंगढ़ मौहारभाठा (कुटेला ) निवासी कलश बाई जोल्हे और उसका पुत्र मिथुन जोल्हे भी पहुंचा था। लोग प्रार्थना में मशगूल थे तभी मिथुन अपने माँ को अपने मोबाईल को देता है औऱ कहता है मैं आ रहा हूँ। उसकी मां प्रार्थना स्थल में लीन हो जाती है उधर उसका पुत्र मिथुन माँ, माँ चिल्लाते हुए सभा की ओर आग में जलते हुए भागा आता है। वह उसके आवाज को पहचान लेती है और अपने बेटे के पास जाने के लिए तिलमिलाती है पर कुछ लोग उसे रोक लेते है, यह सभी वाक्या मिथुन की माँ देखती है तभी दो लोग पीछे से जल रहे मिथुन को धक्का मरते हैं और मिथुन वहीं जलते हुए गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। वह उस समय भी वहां जाना चाहती है पर कुछ देर के लिए अभोल हो जाती है, ऐसा मिथुन की माँ का कहना है। आखिर प्रार्थना स्थल से मिथुन कहाँ गया, किसके पास गया ऐसा क्या हुआ यह बात अभी भी गर्भ में है।

सारंगढ पुलिस के द्वारा इस घटना में उस दिन पंचनामा कर मर्ग कायम कर शव को परिवार को सौंप दिया गया था। पुरी घटना एक ओर आत्म हत्या की लग रही है। मिथुन की माँ कलश बाई जोल्हे ने सारंगढ थाने में एक आवेदन दी है, जिसमें उन्होंने जलाकर मारने के संबंध में जांच की मांग की है और यही नहीं उसके पुत्र के सम्बंध में भी पुलिस को जानकारी देते हुए प्रताडऩा और जलाकर मारने का आरोप लगाया है।

क्या है पुरा मामला
मिथुन की माँ अपने बेटे के संबंध के बारे में अपने आवेदन में सारंगढ़ पुलिस के समक्ष बात रखी है, जिसमें कहा गया है कि मेरा बेटा सारंगढ़ में पढ़ाई कर रहा था। वह एक युवती से प्रेम करता था, वह कॉलेज में पढ़ती है वह एक दिन हमारे घर अक्टूबर में आयी, तब उससे पूछ -ताछ की तब वह बताई, मैं मिथुन शादी करना चाहते हैं, तब  मैंने उसे उसके घर जाने को कही। उस दिन से वह कई बार हमारे घर में आई थी।

23 अक्टूबर 2021 की बात है इस दिन मेरा पुत्र युवती के घर गया और विवाह की बात रखा पर जब युवती के घर से लौटा तो मैंने अपने पुत्र से पूछा तब वह बताया कि उसके पिता ने धक्के मार कर निकाल दिया था। इस घटना से वह बहुत परेशान था।  इस तरह अपने आवेदन में बात रखी है वही युवती के पिता पर प्रताडि़त करने और जलाकर मारने की आरोप लगाई है, वहीं उनके मोबाईल की जांच की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news