धमतरी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार दोषी-प्रेमलता
10-Jan-2022 5:11 PM
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार दोषी-प्रेमलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 जनवरी।
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी धमतरी जिला की मंत्री प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार अपने गिरते स्तर की चिंता में देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की अनदेखी की है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्रीमती नागवंशी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि उस स्तर पर आ गई है कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की भी अनदेखी और ताक में रखकर तानाशाही रवैय्या अपना रहे हैं और उस समय सुरक्षा को ताक में रखा गया, जब पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता को 42,750 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का तोहफा देने वाले थे। मोदी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिला को साजिश के तहत रोका गया, वह जगह पाकिस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे समय में इस तरह की राजनीति करना पंजाब कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस हमेशा से इसी तरह से हथकंडे अपनाने में माहिर है, इसका जवाब पंजाब चुनाव में जनता जरूर देगी। पंजाब कांग्रेस सरकार ने निकृष्ट मानसकिता का परिचय दिया, लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई तथा पंजाब के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम किया।

कांग्रेस सरकार की साजिश को जनता समझ चुकी है और पंजाब के विकास में बाधक बनी कांग्रेस सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news