कोरिया

भरतपुर-सोनहत विस का होगा चहुंमुखी विकास-कमरो
10-Jan-2022 5:25 PM
भरतपुर-सोनहत विस का होगा चहुंमुखी विकास-कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी।
सोमवार को सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 39 लाख राशि के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया।

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के तीन विकासखण्डों क्रमश: मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में 2 करोड़ 67 लाख, 44 हजार, भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में  1 करोड़ 62 लाख एवं सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र में 1 करोड़ 11 लाख 55 हजार राशि की विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

वर्चुअल भूमिपूजन के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में सीइओ, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, भरतपुर जनपद पंचायत में सीईओ, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रातिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, देवेंद्र पांडेय, सोनहत जनपद पंचायत में सीईओ सोनहत, जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, विधायक प्रातिनिधि राजन पांडेय, अविनाश पाठक, पुष्पेंद्र राजवाड़े, प्रकाश चंद्र साहू, लव प्रताप सिंह सहित तीनों जनपद पंचायतों के जनपद सदस्य, सरपंच व सचिव उपस्थित रहे।

वर्चुअल भूमिपूजन की शुरुवात विधायक गुलाब कमरो ने खुद मंत्रोचारण कर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित तीनों विकासखण्ड के सीईओ और जनपद पदाधिकारियों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों व विधायक प्रतिनिधियों से भी संवाद किया।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार काम कराये जा रहे हैं। लोगों को रोजगार से जोडऩे सरकार कटिबद्ध है।
मजदूरों, किसानों के साथ सभी वर्ग के लोगों व सभी समाज को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी आने वाले बजट में भरतपुर-सोनहत को बहुत सी सौगातें मिलेंगी। विधायक ने कहा कि 3 सालों में हमने भरतपुर-सोनहत विधानसभा की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। क्षेत्र का विकास लगातार जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news