रायपुर

निकाय चुनाव में भितरघात करने वाले बड़े नेताओं को अभयदान, पुरंदेश्वरी और नबीन के दौरे टले
10-Jan-2022 5:50 PM
निकाय चुनाव में भितरघात करने वाले बड़े नेताओं को अभयदान, पुरंदेश्वरी और नबीन के दौरे टले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। कोरोना को देखते हुए ही प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी और नीतिन नवीन ने भी अपना मासिक दौरा टाल दिया है। इस दौरे में इस बार , प्रदेश के 15 में से 13  निकायो में मिली हार की समीक्षा होनी थी। इसमे पार्टी विरोधी काम करने वाले बड़े नेताओं को निशाने पर लेना था ,लेकिन इन्हें कुछ दिनों के लिए अभयदान मिल गया है। हालांकि चुनावों के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े सौ से अधिक बागियों को पहले ही पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था।

कोरोना के ही कारण प्रदेश भाजपा ने अपने सभी प्रशिक्षण वर्ग अगली व्यवस्था तक स्थगित कर दिया है। नवंबर में हुई कार्यसमिति में पार्टी ने अपने मंडल, जिला और प्रदेश के नेताओं को चुनावों के लिए तैयार करने फरवरी, तक के प्रशिक्षण वर्ग तय किए थे। उसके अनुसार गरियाबंद, गौरेला- पेंड्रा और सूरजपुर में इनका आयोजन किया जा चुका था। उसके बाद अब किसी भी जिले में न करने का फैसला किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news