बलौदा बाजार

बिना मास्क के नजर आ रहे लोग, दूसरी लहर से नहीं ले रहे सबक
10-Jan-2022 6:21 PM
बिना मास्क के नजर आ रहे लोग, दूसरी लहर से नहीं ले रहे सबक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 जनवरी। कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जिया। नगर एवं बाजार में आम नागरिकों के द्वारा बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेसिंग के नजर आ रहे है। संक्रमण को सिरयसली नहीं लेने वाले लोगों को ऐसा लगता हैं कि कोरोना संक्रमण भयानक महामारी का प्रकोप आया नहीं है। वही, दूसरी ओर लोग बाजार में ऐसे घूमते है कि कोरोना काल के पहले घूमते थे। अब ऐसी स्थिति में आने वाली तीसरी लहर को कैसे रोक पाएंगे। प्रदेश सहित संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए आम जनता को कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है। परन्तु नगर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का पालन आम नागरिकों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे कभी भी कोरोना संक्रमण बड़ा रूप ले सकता है। क्योंकि नगर व क्षेत्र में मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन आम नागरिकों के द्वारा नहीं किया जा रहा है।

बाजार में अब तक नहीं कराई गई है मुनादी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजार में अब तक मुनादी नहीं कराई गई है। लवन में धारा 144 का खुलेआम उल्लघंन हो रहा रहा है। लोग बिना मास्क के बगैर सोशल डिस्टेसिंग के नजर आ रहे है। लवन साप्ताहिक बाजार में लगने वाला साप्ताहिक बाजार का हाल ऐसा था कि एक दूसरे से चिपककर खरीददारी कर रहे थे। उन्हें किसी भी प्रकार के तीसरी लहर का भय नहीं था। आम नागरिक के द्वारा कोरोना गाइडलाईन का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग बेपरवाह होकर बगैर मास्क के सडक़ो पर घूमते व खरीददारी करते नजर आ रहे है। इस दौरान लोग भीड़ वाली जगह पर जाने के दौरान हर कोई लापरवाह नजर आ रहे है।

लोग हो गए है अति लापरवाह

बलौदाबाजार नगर में दुकानदारों एवं व्यापारियों के द्वारा भी बेपरवाह होकर अपना कारोबार चला रहे है। यहंा पर बिल्कुल भी कोरोना संक्रमण का डर किसी के दिलो दिमाग में भी नजर नहीं आ रहा हैं। आम नागरिको के द्वारा बेफिक्र होकर कोरोना गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन अब रोको-टोको अभियान चलाकर जनता को जागरूकर करें। तभी कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा सकते है।

स्वास्थ विभाग के कर्मचारी सहित नवोदय के 2 बच्चे सहित एक शिक्षिका को हुआ है कोरोना पॉजिटिव

नगर में जिला सहकारी बैंक में कोरोना जांच कर रहे इसके साथ ही नवोदय विद्यालय के 2 बच्चे और एक शिक्षिका सहित कुल 4 पॉजीटिव लवन में अभी तक सामने आ चूके है। फिर भी बलौदाबाजार नगर में बेपरवाह लोगों को भीड़ जुट रही है। वहीं अभी तक बलौदाबाजार जिले में 100 से भी अधिक आंकड़ा पार हो चुका है। इसके बावजूद लोग कोरोना महामारी से सबक नहीं ले रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news