बलौदा बाजार

सरिया की कीमत में बढ़ोत्तरी, भवन निर्माण लागत बढ़ी
10-Jan-2022 6:24 PM
सरिया की कीमत में बढ़ोत्तरी, भवन निर्माण लागत बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 जनवरी। बलौदा बाजार कोयले के दाम में अचानक बढ़ोतरी होने के साथ उत्पन्न शॉर्टेज के चलते नए वर्ष में शुरुआत से सरिया के दाम में भारी उछाल आया है। बाजार में इन दिनों सरिया की कीमत 8 एम 6200 रुपए 10 एमएम तथा 12एम 6000 प्रति क्विंटल हो गया है जबकि सीमेंट का दाम स्थिर बना हुआ है तथा 255 से लेकर 270 प्रति बोरी की दर से सीमेंट उपलब्ध है सरिया की कीमत में आए भारी उछाल के कारण भवन निर्माण की लागत बढ़ गई है। मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर के संचालन द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार भवन निर्माण की कुल लागत की 30 प्रतिशत राशि लोहा पर खर्च होती है। अत: लोहा का दाम बढ़ जाने से भवन निर्माण निर्माताओं का बजट बिगड़ गया है तथा इसके असर से बाजार भी प्रभावित होता है।

साल भर में दोगुना खर्च बढ़ गया

भवन निर्माण सलाहकार एवं इंजीनियर एनपी जायसवाल ने बताया कि साल भर पहले सरिया 4300 क्विंटल में मिलता था, लेकिन एक साल के दौरान सरिया के दाम में लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि हो गई है, इससे भवन निर्माताओं का बजट बिगड़ गया है। सरिया के दाम फिर से बढऩे से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।

बाजार में शॉर्टेज होने से सरिया की बढ़ रही कीमतें

सरिया के बढ़ते दाम ने भवन निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि 3 माह पूर्व सरिया और सीमेंट में आसमान छूते दाम की वजह से निर्माण निर्माण कार्य ठप पराया हो गया था। अग्रवाल ट्रेडर्स संचालन ने बताया कि अक्टूबर माह में सरिया का दाम 65 प्रति क्विंटल तथा सीमेंट 350 बोरी बिक रही थी, उस वक्त कीमतों में आए उछाल की मुख्य वजह ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल तथा कोयला शॉर्टेज बताया गया था तथा हड़ताल खत्म होने के बाद सितंबर माह से सरिया के दाम गिरकर 53 100 प्रति क्विंटल तथा सीमेंट के दाम 250 तक आ गए थे लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ सरिया के दाम छलांग लगाते हुए लगातार बढ़ रहे हैं 1 सप्ताह पूर्व सरिया 8एम 55 सौ रुपए तथा 10 व 12 एमएम की कीमत 65000 प्रति क्विंटल बाइंडिंग तार थी जो बढ़ते हुए आज सरिया 8एम 65 सौ रुपए 10 व 12 एमएम की कीमत 6000 बाइंडिंग तार की कीमत 7000 प्रति क्विंटल हो गई है जबकि सीमेंट के दाम 255 से लेकर 275 के मध्य स्थित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news