बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश, दलहन- तिलहन फसलों को नुकसान
10-Jan-2022 6:25 PM
बेमौसम बारिश, दलहन- तिलहन फसलों को नुकसान

संग्रहण केंद्रों में हजारों क्विंटल धान सुरक्षित रखने चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 जनवरी। बलौदा बाजार एक बार फिर प्रदेश में मौसम विभाग के बारिश संबंधी चेतावनी ने आम जनों व किसानों को चिंतित कर दिया है। बढ़ती महंगाई व कोरोना की तीसरी लहर होम लोन से भी आम जनता प्रभावित हो रही ह।ै मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 9 से 13 जनवरी के बीच बदली है तथा बारिश की आशंका है रविवार की शाम अचानक बदलते मौसम बदलती हुआ।

ठंडी हवा के चलते पूर्वानुमान भी सत्य होता दिख रहा है। जिले में अभी भी हजारों किसानों का धान उपार्जन केंद्र तक नहीं पहुंच सका है तथा घर खलियान में रखा हुआ है, जिसकी वजह से धान को सुरक्षित रखना किसान के लिए बड़ी चुनौती है, वहीं पिछले माह भर के दौरान दो से तीन बार बारिश हो चुकी है।

 इस वजह से दलहन तथा सब्जियों की फसल को भी भारी क्षति पहुंची है गौरतलब है कि गत एक माह बेमौसम बारिश की वजह से पूरे जिले में धन को सुरक्षित करने की चुनौती बनी हुई है। सभी इंतजामों के बावजूद उपार्जन केंद्र व किसानों के खलिहान में रखे धान बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं।

रबी फसल की फसलें की चिंता सताने लगी

किसान के लिए बदली तथा बारिश कहर बनकर टूटी है, जिसके चलते बारिश के बाद सप्ताह तक खेतों में गीलापन रहता है, जिससे खलिहान में रखे हुए धन को सुरक्षित करने में किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती। धान की फसल के बात रखी है रबी की फसल पर भी बेमौसम बारिश हुआ पगली का प्रभाव दिख रहा है और किसानों को रबी की फसलों की चिंता सताने लगी है, ऐसे मौसम की वजह से रबी की फसलों का रकबा प्रभावित हो सकता है और मौसम पैदावार भी गत वर्षो की तुलना में कमजोर हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news