कोरिया

एमसीबी के खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक
10-Jan-2022 6:26 PM
एमसीबी के खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी। इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 3 जनवरी को बिस्टूपुर के मिनाली ऑडिटोरियम में शुरू हुई। पुरूषों और महिलाओं के लिए 4 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका समापन 6 जनवरी को मेडल एवं ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 50 खिलाडिय़ों ने भी इस राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें जिला एमसीबी के 17 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और 4 स्वर्ण, 2 रजत  तथा 2 कांस्य पदक अपने नाम किए और अपने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर 2 तथा मास्टर 3 के खिलाडिय़ों ने पदक अपने नाम किए, वहीं छत्तीसगढ़ ने टीम चैंपियन ट्रॉफी भी अपने नाम किया। इस दौरान एमसीबी टीम के ऑफिशियल तौर पर सेक्रेट्री रवि कुमार, अध्यक्ष अमित टोप्पो, कोषाध्यक्ष फारूक अंसारी, बिलासपुर के निशार अहमद, राहुल सारथी, मुख्तार तथा छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तेजा साहू के साथ ही इंडिया के आईपीएफ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मसीह उपस्थित रहे।

मनेंद्रगढ़ की 2 महिला खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल मनेंद्रगढ़ की 2 महिला खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। स्वर्ण पदक जीतने वाली मनेंद्रगढ़ की महिला खिलाड़ी कमला देवी मंगतानी एवं सिद्धि गुप्ता शामिल हैं। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से समूचे मनेंद्रगढ़ में हर्ष की लहर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news