सुकमा

पीएम की सुरक्षा में चूक, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो-दीपिका
10-Jan-2022 8:39 PM
पीएम की सुरक्षा में चूक, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो-दीपिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तोंगपाल (जिला सुकमा), 10 जनवरी।
पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो अधिवक्ता दीपिका शोरी ने गृहमंत्री व पीएमओ को पत्र भेजकर लिखा कि साजिश की जांच हो। किसी राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। पीएम की सुरक्षा में चूक बहुत बड़ी बात है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक में पूर्ण रूप से साजिश की बू आ रही है, इसलिए पँजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो, क्योंकि जब वहाँ पीएम ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल होगा?

दीपिका ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक पर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसका जवाब जनता के सामने पंजाब सरकार को रखना चाहिए व अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को अपने सम्पूर्ण मंत्री मण्डल के साथ इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि जो अपने देश के पीएम की सुरक्षा की जिममेदारी नहीं उठा सकता है, ऐसे सरकार को नैतिक रूप से पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news