बस्तर

मंदिर में चोरी, ओडिशा का एक बंदी
10-Jan-2022 10:08 PM
मंदिर में चोरी, ओडिशा का एक बंदी

चोरी का सामान बेचने घूम रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 जनवरी। 
मंदिर में मूर्तियों के मुकुट एवं अन्य चांदी के सामान को चोरी कर बेचने की फिराक में घूम रहे चोर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 थाना नगरनार को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति भेजापदर क्षेत्र में चोरी के चंादी का सामान को रखकर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

उक्त टीम के द्वारा भेजापदर में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम धनपती रंधारी निवासी नवरंगपुर ओडिशा का होना बताया गया। जिसकी तलाशी लेने पर एक थैला में चांदी के मुकुट 4 नग एवं चांदी के अन्य श्रृंगार का सामान कुल वजनी 4.350 किलोग्राम बरामद हुआ। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त सामान चोरी का होना बताया गया।
 
आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया है। धनपती के कब्जे से उक्त चांदी के आभूषण जब्त किया गया है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 2,82,000/- रूपये आंकी गई है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news