बालोद

फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने निर्देश
11-Jan-2022 4:32 PM
फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 जनवरी।
बालोद जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त फ्लैग मार्च कर आमजन को किया कोरोना से आगाह किया। लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने व मास्क वितरण कर आमजन से की  मास्क लगाने की अपील की।

कोविड 19 तीसरी लहर ओमिक्रॉन नए वैरिएंट संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को दृष्टिगत रखते कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अति पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी नवनीत कौर एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, द्वारा बालोद जिला मुख्यालय व दल्ली राजहरा नगर में फ्लैग मार्च कर कोरोनो सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए आमजनता से अपील की। इस दौरान आमजन को मास्क वितरण कर, मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया। लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड संक्रमण के मद्दे नजर भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने, भौतिक दूरी बनाए रखने, समय समय पर हाथ धोने, कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर तत्काल किसी भी नजदीकी अस्पताल में टेस्ट कराने हेतु प्रेरित किया गया।

फ्लैग मार्च में  कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा, साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर, अजाक प्रभारी गैद सिंग ठाकुर, यातायात प्रभारी एनके कश्यप व दल्ली राजहरा प्रभारी टीएस पट्टावी, डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news