धमतरी

भाकिसं ने ज्ञापन सौंप केन्द्र से मांगा समर्थन मूल्य
11-Jan-2022 4:44 PM
भाकिसं ने ज्ञापन सौंप केन्द्र से मांगा समर्थन मूल्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 जनवरी।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की पुण्य तिथि 11 जनवरी को अखिल भारतीय किसान संघ द्वारा प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर समर्थन मूल्य सहित विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र सरकार का ध्यान खींचा है ।

मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच अपने सहयोगियों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान संघ धमतरी जिलाध्यक्ष लालाराम चन्दाकर ने बताया कि 1 से 10 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाने के बाद आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री की पुण्यतिथि पर देश भर के सभी ब्लाक मुख्यालयों में भाकिसं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम ज्ञापन सौंप कृषि उपज की खरीद समर्थन मूल्य पर करने, निजी व्यापारियों का बैंक सिक्युरिटी सहित राज्य एवं केंद्र स्तर पर पंजियन अनिवार्य करने, कानुनी विवाद के निपटारे के लिए जिला स्तर पर कृषि न्यायालय की स्थापना, किसान की परिभाषा से कॉपेरेट कंपनियों को अलग करने की मांग रखी गई है।
इस मौके पर सिन्धु बैस, कांशीराम कंवर, श्रीकांत चन्द्राकार,इदरमण साहू, राजकुमार, प्रेमलाल आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news