कोरिया

कोरोना काल में जनसेवा करेगी एनएसयूआई-नीरज
11-Jan-2022 4:53 PM
कोरोना काल में जनसेवा करेगी एनएसयूआई-नीरज

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी।
एनएसयूआई छात्र हित के साथ-साथ जनसेवा व समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रही है। छात्रों के साथ ही समाज के हर वर्ग के लिए एनएसयूआई समय-समय पर कार्य करते आई है। जनसेवा की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एनएसयूआई प्रदेश स्तरीय कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है।

उक्त बातें एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज  पांडेय ने मनेन्द्रगढ़ में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश स्तरीय कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे रही है। कोरोना की दोनों लहर के दौरान प्रदेशभर के लोगो को मदद के लिए जूझना पड़ा है, जिसे देखते हुए एनएसयूआई द्वारा प्रदेश के 32 जिलों के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। प्रदेश के 32 जिलों में 350 एनएसयूआई कार्यकर्ता कोविड हेल्पलाइन के तहत 24 घंटे कोविड से जुड़ी हर प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव द्वय हफीज मेमन, पूर्व न्यायाधीश व्यंकटेश सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राजा पांडेय, मेहुल यादव, कासिम अंसारी, गुरप्रीत सिंह मखीजा, रंजन शर्मा, अंकुर केशरवानी एवं जसमीत कौर मौजूद थे।

हर जिले में काम करेगी हेल्पलाइन
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज  पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया की प्रदेश के हर जिले में एनएसयूआई कोविड हेल्पलाइन काम करेगी। इसके लिए सभी जिलों के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किए गए है। रायपुर जिले के लिए 40, कोरिया जिले के लिए 15, नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 15 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किए गए है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी नंबर जारी हुए हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news