कोरिया

16 जनवरी से खुल सकता है मौसम
11-Jan-2022 5:03 PM
16 जनवरी से खुल सकता है मौसम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 जनवरी।
मौसम के करवट बदलने के कारण कोरिया जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई, जिसके बाद मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है।
नौ जनवरी को मौसम का मिजाज बिगडऩे से बादलों भरा मौसम रहा। इस दिन जिले के कई हिस्से में हल्की बारिश हुई, दूसरे दिन 10 जनवरी को मौसम का हाल बिगड़ा ही रहा और शाम ढलने के दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में थोड़ी देर की झमाझम बारिश हुई। बे मौसम बारिश के कारण जिला मुख्यालय की सडक़ें पानी से तरबतर हो गयी। जिसके कारण लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी 15 जनवरी तक इसी तरह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और इस दौरान जिले भर में रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 16 जनवरी से मौसम के खुलने के संकेत है। इस दिन से आसमान पूरी तरह से साफ हो जाएगा और इसके बाद कुछ दिनों तक ठण्ड में फिर से बढ़ोतरी होगी।

इस तरह देखा जाये तो जनवरी के अंत तक लोगों को ठण्ड के असर का सामना करना पड सकता है। वर्तमान में हो रही बे मौसम बारिश जहां रबी की फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है तो सब्जियों के लिए नुकसानदायक भी है। इसे लेकर सब्जी उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गयी है।

कोरिया जिले में गत 9 जनवरी से मौसम खराब होने के बाद से रिमझिम बारिश तो कभी जोर की बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले भर में धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है।
विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा गत 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है जो आगामी 31 जनवरी तक होगा, लेकिन इस बीच बे मौसम बारिश के कारण धान खरीदी केंद्रों में किसान धान बेचने नही पहुंच रहे हैं, नमी के चलते किसान अपना धान खरीदी केंद्र तक नहीं ले जा रहे हैं।

मौसम की मार से लोग हो रहे बीमार
इधर मौसम की बेरूखी के चलते कई लोग इन दिनों बीमार हो रहे हंै। ग्रामीण क्षेत्र के कई घरों में सर्दी जुकाम के मरीज तो सामान्य रूप से मिल रहे हंै। इसके अलावा कई लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है ऐसे में किसी घर के किसी सदस्य के बीमार होने पर लोगों को कोरोना का डर पहले सताने लगता है। बेरूखी मौसम के कारण जिले भर में लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिसके चलते सरकारी अस्पताल में बीमार लोगों की भीड़ बढ़ रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news