रायपुर

बैंककर्मी बनकर रिटायर्ड अफसर को ठगा, खाते से गायब किए पांच लाख
11-Jan-2022 5:21 PM
बैंककर्मी बनकर रिटायर्ड अफसर को ठगा, खाते से गायब किए पांच लाख

झांसे में आने के बाद बता दिया ओटीपी नंबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जनवरी। कोतवाली थाना में एक रिटायर्ड कर्मचारी से बड़ी ठगी हुई है। अज्ञात शख्स ने फोन पर खुद को बैंककर्मी बताकर कर्मचारी के खाते से पांच लाख रुपये गायब कर दिए। इस मामले में सूचना देने पर थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी गौतम गावड़े के बताए अनुसार, प्रार्थी का नाम गणेश प्रसाद गुप्ता 82 वर्ष है। सोमवार को उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी के मुताबिक उनके फोन पर अज्ञात नंबर से किसी शख्स ने फोन किया था। उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए एसबीआई में संचालित खाते के बंद हो जाने के बारे में जानकारी दी। खाता अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज देने को कहा। आधार नंबर पूछने के साथ अज्ञात ने ओटीपी नंबर जनरेट करवा लिया। आधार नंबर लिंक करने के साथ ओटीपी नंबर पूछ लिया, इसके बाद किस्तों में खाते से पांच लाख रुपये गायब कर दिए। रकम निकलने का जैसे ही मैसेज प्राप्त हुआ होश उड़ गए। तुरंत थाना आकर घटना के बारे में जानकारी दी गई। टीआई का कहना है प्रार्थी शासकीय नौकरी से रिटायर्ड अफसर है। रिटायरमेंट के बाद विभाग से मिली राशी बैंक खाते में जमा कराया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news