रायपुर

मिर्च पावडर छींटकर कैशियर से लूटपाट, मठपुरैना में वारदात, तीन बदमाश बंदी
11-Jan-2022 5:23 PM
मिर्च पावडर छींटकर कैशियर से लूटपाट, मठपुरैना में वारदात, तीन बदमाश बंदी

परिचय बढ़ाकर रेकी किया फिर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जनवरी। मठपुरैना इलाके में  कैशियर की आंख में मिर्च पावडर छींटकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूट की रकम के साथ मोबाइल फोन बरामद किया गया। मंगलवार को सायबर सेल पुलिस ने मामले का खुलासा किया। आरोपी महेश नायक रोशन जाल निवासी उडिय़ा बस्ती पुरैना  और गोकुल जाल निवासी इन्द्रात्मानगर पुरैना की गिरफ्तारी की। इनका एक साथ कृष्णा फरार है। पुलिस ने बताया, पीडी इन्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड में काम करने वाले मन्नू भाई पटेल से 4 जनवरी की शाम लूटपाट हुई थी। वह न्यू राजेंद्र नगर में रहते हैं। काम खत्म कर जब घर लौट रहे थे तभी आरोपियों ने उनकी आंख में मिर्च पावडर छींटकर नगदी रकम के साथ बैग लूटा था। पुलिस ने बताया आरोपियों ने श्मशानघाट के करीब वारदात को अंजाम दिया था। बैग लूटकर फरार होने की जानकारी देने के बाद पुलिस टीमें अलग-अलग जांच कर रही थी कि कैशियर से पुराना परिचय रखने मुख्य आरोपी महेश नायक के बारे में पता चला। जिस कांप्लेक्स में प्रार्थी का आफिस है महेश भी वहां दूसरी जगह काम करता है। परिचय बढ़ाकर वह प्रार्थी के घर के पते और आने जाने वाले रास्ते का पता लगाया। इसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ लूटपाट की साजिश रची। महेश को मालूम था कि प्रार्थी के घर जाते वक्त कैश रहता है। इसलिए सभी ने रास्ते की रेकी की, फिर शाम को हमला किया। आरोपी महेश नायक, रोशन जाल एवं गोकुल जाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 6,500/- रूपए, बैग एवं प्रार्थी का आधार कार्ड जब्त किया गया है।

चौथा आरोपी हिस्ट्रीशीटर

पकड़े गए तीन बदमाशों का एक साथ कृष्णा फरार है। कृष्णा के खिलाफ थाने में पहले भी चाकूबाजी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया, उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन वह फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए टीम लगी हुई है।

सीसीटीवी से मिला क्लू

कैशियर की आंख में मिर्च छींटने के बाद आरोपियों ने तुरंत हाथ से बैग लूटा। इस दौरान किसी का चेहरा देख पाना मुश्किल था। कैशियर के बताए हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक जगह में पुराने परिचित महेश नायक की मौजूदगी का पता चला, बारिकी से जांच करने के बाद पूरे लूटकांड का पर्दाफाश हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news