कोरिया

गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया, विस अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि
11-Jan-2022 6:08 PM
गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया, विस अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 11 जनवरी। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, लेकिन इस बार भी कोरोना संक्रमण के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, सिर्फ ध्वजारोहण होगा। 15 अगस्त की तरह 26 जनवरी पर भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। वे मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे, इसके पश्चात पुलिस नगरसेना के जवानों द्वारा सलामी दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि करेंगे।

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसरपर कोरोना संक्रमण प्रभावी होने के कारण किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे, साथ ही ऐसे किसी भी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नहीं बुलाने के निर्देश भी जारी कर दिये गये है।

जारी निर्देशों के अनुसार तहसील जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किये जाएंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं पंचायत मुख्यालय में सरपंच एवं बडे ग्रामों में मुखिया के द्वारा ध्वजारोहण किये जाने के निर्देश है। वही स्कूलों में इस बार भी सादगी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा।

गणतंत्र दिवस की कोई तैयारी नहीं

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, जिस कारण स्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां नहीं हो रही है। वहीं कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में भी परेड का रिहर्सल अब तक नहीं शुरू हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news