बिलासपुर

पुस्तकों के माध्यम से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास- सांसद ज्योत्सना महंत
11-Jan-2022 7:13 PM
पुस्तकों के माध्यम से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास- सांसद ज्योत्सना महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 जनवरी।
पेंड्रा विकासखंड के कन्या हाई स्कूल नवागांव प्रांगण में आज जिला प्रशासन द्वारा जिले के 222 गांवों के लिए कहानियों का पिटारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही जिला स्तरीय किताब दान अभियान का समापन भी किया गया। किताब दान अभियान बाल दिवस के अवसर पर विगत 14 नवंबर को गौरेला विकासखंड के ग्राम अंजनी से शुरू किया गया था।

जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान में जिले, राज्य सहित अन्य राज्यों से भी सहयोग मिला है, जिसमें जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योगपति, व्यवसायी, अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि सहित अनेक नागरिक शामिल हैं। इनके सहयोग से 13 लाख 32 हजार रुपए की किताबें  222 गांवों में पहुंचाई गई है। इन किताबों की संख्या  26 हजार 640 हैं।  

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुडी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि कहानियों का पिटारा पुस्तकालय एक अच्छी पहल है। बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और पुस्तकों के माध्यम से ही बच्चों को ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव ने कहा कि 222 गांवों में कहानियों का पिटारा पुस्तकालय की सुविधा होने से बच्चों का कहानियों के माध्यम से विकास किया जा सकता हैं। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ समुदाय का भी विशेष योगदान होता है, इसलिए बच्चों के विकास के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहानियों का पिटारा पुस्तकालय के माध्यम से विज्ञान और अन्य व्यवहारिक जीवन की ज्ञानवर्धक बातें बच्चों को रोचकपूर्ण कहानियों के माध्यम से आसानी से समझाई जा सकती हैं। उन्होंने कहानियों का पिटारा पुस्तकालय के व्यवस्थित संचालन, किताबों के उचित रखरखाव इत्यादि के लिए जन समुदाय से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कहानियों का पिटारा पुस्तकालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही किताबें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बच्चों के लिए एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपना उद्बोधन दिया। इसके साथ ही इस अवसर पर पुस्तकालय के लिये किताबों का वितरण और सीख मित्रों के लिये सामग्री वितरण किया गया।  कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष ममता पैकरा, जनपद पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष आशा बबलू मरावी, परियोजना निदेशक आर के खुटे, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, सरस्वती यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,अधिकारी, स्कूली बच्चे और ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news