दन्तेवाड़ा

कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन-कलेक्टर
11-Jan-2022 10:24 PM
कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 11 जनवरी। जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभा कक्ष में मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार निराकृत प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

संपर्क से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई। पूना माड़ाकाल सेल के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के सबंध में जानकारी ली। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड के लक्षण पाए जाने पर अनिवार्य रूप से टेस्टिंग करवाये।

उन्होंने मास्क का उपयोग न करने वालों के विरूद्ध प्रोटोकॉल का पालन कार्रवाई करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्टेन्टमेंट जोन बनाकर कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।

श्री सोनी ने कहा कि तीसरी लहर और कोरोना के नए वैरिंएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण की रोकथाम के लिए जिनका कोरोना टीका की दूसरी डोज लगे हुए 39 सप्ताह पूरे हो गए है वे बूस्टर डोज अवश्य लगवायें।

समयसीमा की बैठक पश्चात गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सादे-सरल रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news