रायगढ़

जिले में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश, जनजीवन प्रभावित
12-Jan-2022 4:08 PM
जिले में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश, जनजीवन प्रभावित

सडक़ें रही सूनी, कड़ाके की ठंड, अलाव का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जनवरी
। रविवार शाम से मौसम ने करवट बदल ली है और यहीं कयास लगाया जा रहा था कि एक- दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं मौसम विभाग ने भी 10 जनवरी से दो- तीन दिन तक लगातार बारिश होने की चेतावनी दी थी। जिसके कारण रायगढ़ जिले में रविवार शाम से कडक़ड़ाती बादल गरजने के साथ बारिश हो रही है।

दरअसल जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती हैं और एक- दो सप्ताह तक शीतलहर की स्थिति निर्मित हो जाती है। किन्तु इस बार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। जिसके कारण बरमकेला क्षेत्र अस्त- व्यस्त होगा है।

इस बीच बहुत सारे किसान जो अपना धान नहीं बेंच पाएं और जिनका धान अभी खलिहानों में ही पड़ा हैं उनकी माथे पर चिंता की लकीरें उभर कर सामने आ गई हैं और दूसरी तरफ धान खरीदी केंद्र में भी नजारा चिंताजनक हो गई है।

फिलहाल अभी तक किसानों व समितियों के द्वारा अपने- अपने धान को बचाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। किन्तु इस बेमौसम बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आ गई है और पुन: ठंड बढऩे के आसार हैं। इस बेमौसम बारिश से किसानों के आलू, प्याज, टमाटर व अन्य सब्जीवर्गीय फसलों और दलहनी फसलों में भारी नुकसान होने की आसंका जताई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news