बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग के पार्किंग की व्यवस्था नहीं, लग रहा जाम
12-Jan-2022 4:15 PM
मुख्य मार्ग के पार्किंग की व्यवस्था नहीं, लग रहा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जनवरी।
बलौदाबाजार नगर के मुख्य मार्ग के किनारे स्थित दर्जन भर से अधिक शासकीय व निजी बैंकों के सामने पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के चलते खाताधारकों को बैंकिंग के कार्य हेतु जाने पर अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ता है, कई अवसरों पर पुलिसिया कार्रवाई के दौरान उपभोक्ताओं को अनावश्यक चालान भी जमा करना पड़ता है, वहीं बैंकों के सामने से लेकर मुख्य मार्ग तक उपभोक्ताओं के वाहन पार्किंग किए जाने के चलते यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है।

 विदित हो कि नगर में अधिकांश शासकीय व निजी बैंक अत्यधिक व्यवस्था व भीड़भाड़ वाले स्थान पर हैं। अधिकांश बैंकों के पास स्वयं की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते वहां पहुंचे उपभोक्ताओं को सडक़ तक अपनी वाहन पार्किंग करना पड़ता है, कुछ बैंकों के आसपास रहने वाले लोग भी इस वजह से अत्यधिक परेशान रहते हैं और आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। इन बैंक के प्रबंधन दरा भी वाहनों को सुव्यवस्थित पार्क कराने कोई व्यवस्था नहीं की जाती, जिसके चलते आए दिन यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। विशेषकर स्कूलों कार्यालयों के लगने व जुट्टी के दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस भी इन बैंकों के समक्ष खड़े वाहनों पर कार्रवाई करती है, इसके चलते उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। नगर के सर्वाधिक व्यवस्था गार्डन चौक स्थित सहकारी केंद्रीय बैंक के आसपास पंजाब नेशनल बैंक के आसपास अन्य बैंकों के स्थित होने के चलते अक्सर वाहनों का रेलम पेल रहती है। इसके चलते आवागमन में अन्य लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

गार्डन चौक के समक्ष स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक के सामने पार्किंग स्थल पर ही बड़ा जनरेटर लगा हुआ है, इसके चलते भी वाहन पार्किंग की अत्यधिक समस्या है। नगर वासियों ने यातायात पुलिस से अभियान चलाकर बैंक प्रबंधन से चर्चा कर बैंकों के आसपास बड़े खाली स्थान को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किए जाने के अलावा वहां पार्क करने वाले उपभोक्ताओं के साथ-साथ बैंक प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news