बालोद

सडक़ निर्माण धीमी, जगन्नाथपुर-साकरा मार्ग दलदल, आवाजाही में परेशानी
12-Jan-2022 4:37 PM
सडक़ निर्माण धीमी, जगन्नाथपुर-साकरा मार्ग दलदल, आवाजाही में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  12 जनवरी। 
जिला मुख्यालय बालोद से लगे ग्राम मेढक़ी बधमरा सुंदरा जगनाथपुर सडक़ मार्ग का निर्माण ठेकेदार द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सडक़ के दोनों किनारे खोदकर मुरुम डाल दिया है। पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से नयापारा से बधमरा पुल मेढक़ी और खरथुली, भोथली और जगन्नाथपुर, साकरा तक मार्ग पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई है। इस मार्ग में पैदल चलना भी कठिन हो गया है। इधर औरमा खरथुली भोथली के हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे को अर्धवार्षिक परीक्षा देने के लिए दो से तीन किमी बरसते पानी में चप्पल को हाथों में लेकर पैदल चलकर बधमरा स्कूल पहुंच रहे है। बेमौसम बारिश से लगभग 3 से 4 किमी लंबा कच्चा रास्ता कीचड़ से सराबोर हो गया है। जिसमें घुटनों की गहराई तक कीचड़ और गंदगी होने के बाद भी बच्चे स्कूल जाने के मजबूर है।

नयापारा से लेकर जगन्नाथपुर चौक तक सडक़ पूरी खस्ताहाल होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। उक्त मार्ग पैदल चलने लायक नहीं है। मेढक़ी और बधमरा के ग्रामीण इस मार्ग को छोडक़र बधमरा गार्डर से बाईपास होते हुए बालोद जाने को मजबूर है। ज्ञात हो की जिला मुख्यालय से जोडऩे वाली मुख्य सडक़ है। जहाँ से हजारों की सख्या में ग्रामीण प्रतिदिन इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। बता दे कि शासन से स्वीकृत 8.13 करोड़ से नयापारा से जगन्नाथपुर चौक तक नए सिरे से सडक़ डामरीकरण व चौड़ीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सडक़ का निर्माण किया जा रहा और सडक़ के दोनों किनारे खोदकर मुरुम डाला जा रहा है। सोमवार को हो रही लगातार बारिश से सडक़ गड्ढे में तब्दील होकर दलदल हो गई हैं। जिसमें लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग द्वारा नयापारा से जगन्नाथपुर चौक तक सडक़ निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से किया जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा उक्त सडक़ निर्माण कार्य के तहत सडक़ को खोदकर उसमें मुरुम डाला गया है। पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से सडक़ दलदल होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। ग्राम बधमरा में हाईस्कूल संचालित है। उक्त स्कूल में अध्ययन करने के लिए भोथली खरथुली, औरमा के स्कूली बच्चे आते है। हाईस्कूल में इन दिनों नवमी, दसवीं और बारहवीं के बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है।

इन गावों के स्कूली बच्चे परीक्षा देने के लिए दलदल और कीचड़ युक्त सडक़ में बरसते पानी मे चप्पल को हाथों में लेकर पैदल चलकर बधमरा स्कूल पहुचकर परीक्षा दे रहे है। इन बच्चों को दलदल से होकर गुजरना पड़ता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news